दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video: मथुरा में छत पर बुजुर्ग को बंदर ने दिया धक्का, सड़क पर गिरकर घायल - मथुरा की खबर

मथुरा में छत पर खड़े बुजुर्ग को एक बंदर ने धक्का मारकर गिरा दिया. इससे वह घायल हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 1:31 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

मथुराः जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बंदर भगा रहे एक वृद्ध को पीछे से एक बंदर ने धक्का दे दिया. धक्का लगते ही बुजुर्ग छत से सड़क पर जा गिरे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन मं अस्पताल में भर्ती कराया. बुजुर्ग की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.वायरल वीडियो जनपद मथुरा के गऊघाट कश्मीरी गली का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक 65 वर्षीय वृद्ध अपनी छत से बंदरों को भगा रहे थे. अचानक एक बंदर ने पीछे से उन्हें धक्का मार दिया. बुजुर्ग अपना नियंत्रण खो बैठे और छत से नीचे गिर गए. पड़ोसियों को जैसे ही इसकी सूचना लगी तो उन्होंने भागकर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


बता दें कि मथुरा और वृंदावन में बंदरों का आतंक है. बंदर आए दिन अचानक से किसी के ऊपर भी हमला बोल कर उन्हें काट कर चोटिल कर देते हैं. अब तक बंदरों के आतंक के चलते कई लोग जान गंवा चुके हैं. महिला बुजुर्ग बच्चे अक्सर बंदरों के आतंक का शिकार हो रहे हैं. बंदरों के आतंक के चलते कई दफा स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कई जनप्रतिनिधियों से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए मांग की है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. आलम यह है कि बिना हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए लोग बंदरों के आतंक के चलते घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं.

ये भी पढ़ेंः मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर

ये भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ पूरा, संगठन का पुनर्गठन अभी तक अधूरा

Last Updated : Aug 12, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details