तिरुवनंतपुरम: वर्कला में दुल्हन के पिता की उसकी शादी के दिन ही हत्या कर दी गई. यह घटना आज सुबह वडासेरीकोनम में हुई और राजू (61) की मौत हो गई. घटना तब हुई जब बुधवार को राजू की बेटी श्रीलक्ष्मी की शादी होने वाली थी. इस हत्या का आरोप लड़की के पूर्व प्रेमी और उसके दोस्तों पर लगा है. घटना के सिलसिले में वटासेरीकोनम के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आज सुबह-सुबह चार लोगों के एक समूह ने राजू पर हमला कर दिया, इस हमले में राजू की हत्या कर दी.
घटना इस प्रकार है: मंगलवार को दुल्हन के घर पर हुई पार्टी के बाद बुधवार सुबह एक बजे इस मामले को अंजाम दिया गया. वडासेरीकोनम के मूल निवासी जिष्णु, जिजिन, श्याम और मनु करीब एक बजे दुल्हन के घर पहुंचे और अपनी कार में तेज आवाज में संगीत बजाकर हंगामा करने लगे. तब राजू ने उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उसकी हत्या हो गई. कहा जा रहा है कि यही उसकी हत्या का कारण बनी.