मुंबई : क्रिकेट बुकी सोनू जालान ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर न दर्ज किए जाने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतवानी दी है. जालान ने परमबीर सिंह पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था.
सोनू जालान की वकील आभा सिंह ने कहा कि ऐसे मामले में सात दिन में डिस्क्रिप्ट जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस मामले में अभी तक ऐसी कोई जांच नहीं हुई है. इसलिए अब हम तीन दिन तक इंतजार करेंगे और अगर एफआईआर नहीं हुई तो हाईकोर्ट में जाएंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को कथित क्रिकेट सट्टेबाज सोनू जालान और कारोबारी मयूरेश राउत का बयान दर्ज किया था. दोनों ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ आरोप लगाए थे.