नई दिल्ली:भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पपौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी इस्तीफा दे दिया है. सीआर केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी है. बता दें, सीआर केसवन ने साल 2001 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने खड़गे को यह भी बताया है कि वह इस्तीफा क्यों दे रहे हैं?
सीआर केसवन ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि देश की सेवा करने के लिए वे विदेश में एक सफल करियर छोड़कर भारत लौटे और 2001 में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उनके लिए कांग्रेस की यह यात्रा काफी चुनौती पूर्ण रही है, तब वे कांग्रेस की विचारधारा से काफी प्रभावित हुए थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहकर उनको श्रीपेरंबुदूर में राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के उपाध्यक्ष, प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया के रूप में सेवा करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से पार्टी और श्रीमती सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सरकार और संगठन में वर्षों से तक जिम्मेदारी से नवाजा.