दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News: कर्नाटक में मालिक की जान बचाने को तेंदुए से भिड़ी गाय, कुत्ते ने भी दिया साथ - किसान करिहलप्पा

कर्नाटक में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां दावणगेरे जिले में एक गाय और पालतू कुत्ते ने अपने मालिक को तेंदुए का निवाला बनने से बचाया है. बताया जा रहा है कि किसान करिहलप्पा खेत पर अपनी गाय चराने गए थे, तभी एक तेंदुआ करिहलप्पा पर हमले के लिए झपटा लेकिन गाय और कुत्ते ने करिहलप्पा को बचा लिया.

Karnataka News
गाय ने बचाई मालिक की जान

By

Published : Jun 10, 2023, 6:50 AM IST

दावणगेरे:कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक दुर्लभ घटना सामने आई है, जहां एक गाय ने अपने मालिक को तेंदुए के हमले से बचा लिया और एक कुत्ते ने भी उसका साथ दिया. चन्नागिरी तालुक के उबरानी होबली कोडाटिकेरे गांव में एक गाय और एक पालतू कुत्ते ने तेंदुए के मुंह से मालिक को बचाने (Cow saved owners life) का काम किया है.

जानकारी मिली है कि करिहलप्पा सुबह गाय चराने खेत गए थे. वह गाय छोड़कर करिहलप्पा खेत में काम करने लग गए, तभी घात लगाए बैठा तेंदुआ करिहलप्पा पर झपटा. गाय ने देखा कि तेंदुआ उसके मालिक पर हमला करने जा रहा है. इस पर गाय ने तेंदुए को जोर से सींग मारा. तभी तेंदुआ उछलकर दो बार जमीन पर गिर पड़ा. जमीन पर गिरे तेंदुए से लड़ने के लिए कुत्ता आगे आया और भौंकना शुरू कर दिया. इस पर गाय और कुत्ते ने मालिक की जान बताई.

तेंदुए के खौफ में लोग
किसान करिहलप्पा ने कहा कि कोडाटिकेरे गांव में तेंदुए का हमला जारी है. गांव के 80 परिवार डर के साए में जीने को मजबूर हैं. इससे पहले भी तेंदुए ने गांव के कई पालतू कुत्तों को अपना शिकार बनाया है. तेंदुए के डर से किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

वन विभाग ने अब कोई कार्रवाई नहीं की
करिहलप्पा ने कहा कि पिछले एक महीने में तेंदुए का हमला बढ़ा है. गांव के लोगों ने इस संबंध में वन विभाग को कई बार सूचना दी है लेकिन अभी तक वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है. करिहालप्पा ने कहा कि गाय ने उसकी जान बचाई है, इसलिए वह बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details