दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीके संपूर्ण सुरक्षा नहीं देते लेकिन मृत्यु, जटिलताओं का खतरा कम करते : स्वामीनाथन

डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि आने वाले महीनों में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.स्वामीनाथन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर, कोविड-19 महामारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ

By

Published : Aug 12, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने व्यापक टीकाकरण की पैरवी करते हुए कहा कि यद्यपि कोविड रोधी टीकाकरण कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों के खिलाफ संपूर्ण सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराते लेकिन निश्चित तौर पर ये मृत्यु तथा जटिलताओं का जोखिम कम करते हैं.

सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि आने वाले महीनों में भी सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. स्वामीनाथन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और मौजूदा कोविड-19 महामारी के विभिन्न पहलुओं तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक के हवाले से एक बयान में कहा गया कि यद्यपि कोविड रोधी टीकाकरण कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों के खिलाफ संपूर्ण सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराते लेकिन, निश्चित तौर पर ये मृत्यु तथा जटिलताओं का जोखिम कम करते हैं.

इसे भी पढ़े-मध्य प्रदेश : ग्वालियर जिले के 65% बच्चों में मिली कोरोना की एंटीबॉडी

उन्होंने कहा, यह जिक्र करना महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने उल्लेखनीय क्षमता का प्रदर्शन किया और सीमित संसाधनों के बावजूद एक साल के भीतर हम एक से अधिक टीका लाने में सक्षम हैं तथा विश्व के अन्य देश भी हमारी तरफ देख रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details