दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 टीकाकरण अभियान : अब तक 14 लाख लाभार्थियों को लगे टीके - सबसे ज्यादा 1,84,699 टीके कर्नाटक में लगे

देश में कोविड-19 का टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या शनिवार को करीब 14 लाख हो गई. जिनमें से 3,47,058 लोगों को पिछले 24 घंटे में टीके लगे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है.

vaccination
vaccination

By

Published : Jan 23, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली :देश में कोविड-19 का टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या शनिवार को करीब 14 लाख हो गई. जिनमें से 3,47,058 लोगों को पिछले 24 घंटे में टीके लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा 1,84,699 टीके कर्नाटक में लगे हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 1,33,298, ओडिशा में 1,30,007 तथा उत्तर प्रदेश में 1,23,761 टीके लगे हैं.

आंकड़ों के अनुसार टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या तेलंगाना में 1,10,031, महाराष्ट्र में 74,960, बिहार में 63,620, हरियाणा में 62,142, केरल में 47,293, मध्य प्रदेश में 38,278 है.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,241 सत्रों में 3,47,058 लोगों को टीके लगे हैं. देशभर में अब तक इस तरह के 24,408 सत्रों का आयोजन हुआ है. मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 23 जनवरी, 2021 सुबह आठ बजे तक करीब 14 लाख लाभार्थियों (13,90,592) को टीके लगे हैं.

यह भी पढ़ें-डेजर्ट नाइट-21 : भारतीय और फ्रांस के पायलट ने ईटीवी भारत से साझा किए अनुभव


भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित इलाजरत लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. शनिवार को देश में 1,85,662 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details