नई दिल्ली और जबलपुर में 124 डॉक्टरों को कोरोना टीकाकरण के पहले दिन टीका लगाया गया.
कोरोना वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई थी शुरुआत
22:30 January 16
भारतीय रेलवे ने भी कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में लिया भाग
22:28 January 16
गुजरात: पहले दिन 10,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
गुजरात में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शनिवार को पहले दिन सुचारू रूप से चला और करीब 10,500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, हालांकि उम्मीद थी कि पहले दिन लगभग 16000 कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ नायन जानी ने बताया कि विभिन्न केंद्रों से रिपोर्टें आ रही हैं, और यह हर जगह अच्छा रहा है और कोई समस्या नहीं हुई. उन्होंने बताया कि दिन में 16000 से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक देनी थी, लेकिन कुछ लाभार्थी नहीं आए. यह अभियान 161 केंद्रों पर चला.
22:22 January 16
बेंगलुरु: 62% योद्धाओं का हुआ टीकाकरण
कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.के सुधाकर ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 62% योद्धाओं का टीकाकरण किया गया. सबसे ज्यादा कोडागु में रिकॉर्ड बना.
22:20 January 16
तेजपुर: सेना ने दिया सरकार का साथ
भारतीय सेना ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी निरंतर लड़ाई में स्वास्थ्य वर्करों का टीकाकरण करने में देश का साथ दिया. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के फॉरवर्ड फील्ड अस्पतालों ने आज स्वास्थ्य कर्मियों को आगे बढ़ाया और टीकाकरण किया. यह एक सामान्य राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में योजना और कार्यान्वयन में अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ सेना के घनिष्ठ समन्वय का एक बढ़िया उदाहरण है.
22:18 January 16
दिल्ली: 53.32 फीसदी पर सिमटा पहले दिन का आकड़ा
देश में आज से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई है. पहले दिन दिल्ली के 81 सेंटर्स पर इसके लिए व्यवस्था की गई थी. दिल्ली के हर सेंटर पर पहले दिन 100-100 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाना था, कुल मिलाकर इस आंकड़े को 8100 तक पहुंचना था. लेकिन टीकाकरण का आंकड़ा 53.32 फीसदी पर ही सिमटता दिखा.
RML में 31 को लगी वैक्सीन
शुरुआती दिन दिल्ली में 4319 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी. दिल्ली के बड़े वैक्सीनेशन सेंटर्स की बात करें, तो लोकनायक अस्पताल में पहले दिन 32, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 45 और दिल्ली कैंसर स्टेट इंस्टिट्यूट में 46 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई. इसके अलावा, केंद्र सरकार के अस्पताल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 31 लोगों को वैक्सीन लगी.
20:06 January 16
मनीष कुमार को लगा पहला टीका
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पाल ने बताया कि इसको लेकर कोई चॉइस नहीं है. दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित है और जो जिसको मिल रहा है उसको वह लगवाना चाहिए. वहीं, एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि वैक्सीन सुरक्षित है और इसको पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स लगाई जाएगी. वहीं, पहला टीका लगवाने वाले सैनिटेशन डिपार्टमेंट के कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि टीका लगवाकर अच्छा लग रहा है और हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है.
20:04 January 16
दिल्ली: जयप्रकाश अस्पताल में 32 लोगों को लगी वैक्सीन
दिल्ली का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल लोकनाक जयप्रकाश अस्पताल. अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर बिजी टोमी को यहां सबसे पहले वैक्सीन दी गई. वैक्सीन लेने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में बिजी टोमी ने कहा कि आज वैक्सीन लेने के बाद अच्छा लग रहा है. बता दें कि आज 32 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जिनमें 25 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल थी.
'वैक्सीनेशन से जुड़े भ्रम से रहें दूर'
बिजी टोमी ने बताया कि हमें वैक्सीनेशन के लिए सुबह साढ़े 9 बजे बुलाया गया था. वैक्सीनेशन की शुरुआत के दौरान सबसे पहले रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन हुआ. उसके बाद वैक्सीन दी गई और फिर आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया. उन्होंने बताया कि ऑब्जर्वेशन पीरियड के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. बिजी टोमी ने इससे जुड़े भ्रम को भी खारिज किया. उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे लेकर किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. यही बात वैक्सीन लगवाने वाले अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स ने भी कही. LNJP में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट अमित शर्मा को भी आज वैक्सीन लगी. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लगातार ड्यूटी करते रहे हैं और आज वैक्सीन लगवाने के बाद इस महामारी से मुक्ति की उम्मीद है.
16:42 January 16
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे सीएम केजरीवाल और सतेंद्र जैन
दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हेल्थ केयर वर्कर्स से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन्हें वैक्सीन दी गई है, वे सभी पूरी तरह से ठीक हैं.
पहले दिन 8100 को वैक्सीन
वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. जिसे आगामी दिनों में बढ़ाकर 175 और फिर 1000 किया जाना है. मुख्यमंत्री ने बताया कि आज पूरी दिल्ली में कुल 8100 हेल्थ केयर वर्कर्स की वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन ले चुके हेल्थ केयर वर्कर्स से मैंने बात की, किसी को कोई परेशानी नहीं है, सब खुश हैं.
सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स की बारी
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे अंत में कोरोना से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने बताया कि सबसे पहले अभी हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है. उसके बाद दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस और गार्ड्स जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी और फिर बारी आएगी, 50 साल से ज्यादा उम्र या किसी अन्य गम्भीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की.
वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसे लेकर किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. आपको बता दें कि वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया कोविन ऐप के जरिए संचालित हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो एप पर्याप्त है और राज्य सरकार को इसके लिए अलग से एप बनाने की जरूरत नहीं है, पूरा देश इसी व्यवस्था का हिस्सा है.
16:31 January 16
दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भी हुआ टीकाकरण
इसी सिलसिले में शनिवार को देश की राजधानी में भी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. दिल्ली के लाल बहादुर हॉस्पिटल में भी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ. टीकाकरण शुरू होने से पहले डीएम अरुण कुमार मिश्र ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया. यहां सबसे पहले स्टाफ ब्वॉय को टीका लगाया गया और दूसरा टीका डॉक्टर्स को लगाया गया.
टीका लगने के बाद उनका कहना है कि वह अपने आप को बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आधे घंटे इन्हें निगरानी में रखा जाएगा कि कहीं इन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आती. वहीं, डीएम ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स में काफी उत्साह है. इंजेक्शन लगवाने में लोगों में खुशी की लहर है. यह दवाई कोरोना से राहत देगी.
15:43 January 16
ओडिशा में भी टीकाकरण, 16,000 से अधिक को लगेगा टीका
ओडिशा में भी शनिवार को 161 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. इसमें 16 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पीएम मोदी के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद राज्य में पहला टीका कैपिटल अस्पताल में 51 वर्षीय एक कर्मचारी को लगाया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके मोहपात्रा ने बताया कि पहला टीका अग्रिम मोर्चे पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मी को कैपिटल अस्पताल में लगाया गया. उनके बाद अस्पताल के निदेशक और एक चिकित्सक को टीका लगाया गया.
ओडिशा में दोपहर 3 बजे तक 8,675 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. अपराह्न 3 बजे तक खोड़ा में कुल 595, मयूरभंज में 607, गंजम में 711, कटक में 505, पुरी में 488, रायगढ़ में 464 और बालासोर में 326 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया.
14:53 January 16
लेह-लद्दाख में 20 आईटीबीपी कर्मियों को भी लगाया गया कोरोना का टीका
पीएम मोदी के कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद शनिवार को लद्दाख में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 20 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.
बल के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने दिल्ली में बताया कि लेह में सेक्टर अस्पताल में आईटीबीपी के कुल 20 कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया और इनमें दो महिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कात्यायनी शर्मा पांडे और चिकित्सा अधिकारी डॉ स्केलजांग एंग्मो शामिल हैं.
चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की निगरानी के लिए लद्दाख क्षेत्र में बल के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं. प्रवक्ता ने बताया कि उनकी चिकित्सा शाखा के कर्मियों को देश के अन्य हिस्सों में भी टीका लगाया गया है.
12:31 January 16
वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी : डाॅ.हर्षवर्धन
कोरोना से लड़ने सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा, मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई पहले ही जीत के रास्ते पर है और वैक्सीन को संजीवनी की तरह याद रखा जाएगा. ये (वैक्सीनेशन) एक बहुत बड़ी एक्सरसाइज है और ये कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है.
12:20 January 16
ओडिशा : पूर्व एम्स निदेशक और एसओए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक महापात्र ने भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली.
12:09 January 16
गुजरात : अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ, इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे.
12:01 January 16
दिल्ली : बीजेपी नेता विजय गोयल ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया.
12:01 January 16
जम्मू-कश्मीर : स्वयंसेवक को लगाया गया पहला टीका
जम्मू-कश्मीर : जम्मू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई. उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया, यह ऐतिहासिक दिन है. उम्मीद है कि पहला चरण हम समय सीमा के भीतर पूरा कर लेंगे. जब दूसरा चरण शुरू होगा तो उसे भी पूरा करके स्वस्थ जम्मू-कश्मीर बनाएंगे.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में शुरू हुआ, जहां टीका लगाना वाले एक स्वयंसेवक ने कहा, मैं खुश हूँ. मैंने स्वयंसेवकों को और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए पहला टीका लिया. इसका लाभ सभी को मिलना चाहिए.
11:56 January 16
पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना में कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है. टीएमसी विधायक दुलाल दास टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
11:46 January 16
दिल्ली : एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.
11:15 January 16
दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. दिल्ली एम्स में वैक्सीन लगवाने वाले पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने कहा, 'मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा. लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया. सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए.'
10:31 January 16
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन एम्स पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री यहां पर कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
09:45 January 16
महाराष्ट्र में लोगों का स्वागत करने के लिए कूपर अस्पताल के कर्मचारी आरती की थालियां और मिठाइयां लेकर खड़े हैं.
09:39 January 16
कर्नाटक के बैंगलुरू मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान में टीकाकरण के पहले चरण को शुरू करने के लिए पूरी तैयारियां हो गई है.
09:31 January 16
महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण केंद्र में पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर उत्साह दिखाया.
09:20 January 16
दिल्ली : आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम को देखते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को सजाया गया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज LNJP अस्पताल का दौरा करेंगे. LNJP अस्पताल के एमडी ने बताया, वैक्सीन को लेकर हमारे डाॅक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी बहुत उत्साहित हैं.
09:14 January 16
उत्तर प्रदेश: देश में आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में तैयारियां चल रही हैं. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, आज यहां लगभग 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर 25-25 के स्लॉट में लोगों को वैक्सीन लगाएंगे.
09:02 January 16
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम समारोह में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पहुंचेंगे.
08:38 January 16
तेलंगाना के हैदराबाद में अस्पताल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत के लिए फूलों और गुब्बारों से सजाए गए हैं.
07:00 January 16
भारत में कोरोना टीकाकरण लाइव
नई दिल्ली : भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.
पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्माण भवन परिसर में बनाए गए विशेष कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता समूह के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी. आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) कर्मियों समेत सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को इस चरण में टीके दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक द्वारा विकसित 'कोवैक्सीन', दोनों टीकों को सुरक्षा के मानकों पर सुरक्षित और असरदार पाया गया है तथा महामारी को रोकने में यह सबसे महत्वपूर्ण औजार है.
'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' की 1.65 करोड़ खुराकों में से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को डाटाबेस में उपलब्ध स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या के हिसाब से टीकों का आवंटन कर दिया गया है.
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 10 प्रतिशत खुराकों को सुरक्षित रखने और एक दिन में एक सत्र में 100 लोगों के टीकाकरण के लिए कहा गया है. कोविड-19 महामारी, टीकाकरण की शुरुआत और कोविन सॉफ्टवेयर के संबंध सवालों के जवाब के लिए एक कॉल सेंटर-1075 भी बनाया गया है.
सरकार के मुताबिक, सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी. बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम कर्मियों पर टीकाकरण का खर्च सरकार वहन करेगी.