हैदराबाद: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे भारत में हर 24 घंटे में औसतन 3.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीनेशन ही कोरोना की रोकथाम का एकमात्र जरिया है. दुनियाभर के कई देशों में टीकाकरण चल रहा है और भारत में भी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है.
अब तक 17.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगे
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 मई सुबह 7 बजे तक भारत में कुल 17,52,35,991 डोज़ लग चुके हैं. इनमें 13,66,19,734 लोगों को पहली और 3,86,16,257 को दूसरी डोज लगी है. बीते 24 घंटे में कुल 24,46,674 डोज दी गई हैं जिनमें से 10,92,452 पहली और 13,54,222 दूसरी डोज है.
भारत में सबसे तेज वैक्सीनेशन
भारत में कई राज्य वैक्सीनेशन की कमी से जूझ रहे हैं, टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हों लेकिन आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान बहुंत तेजी से हो रहा है.
सोमवार 10 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने कोविड-19 की कुल 17 करोड़ खुराकें देकर दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है. सरकार के मुताबिक इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे और भारत ने इस लक्ष्य को 114 दिन में हासिल किया.