दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 पाबंदियां एक सप्ताह के लिए और बढ़ाई गईं : केरल सीएम

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और सप्ताह के लिए जारी रहेंगी, क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अभी भी ऊपर है. पढ़े पूरी खबर...

पिनराई विजयन
पिनराई विजयन

By

Published : Jul 20, 2021, 11:02 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और सप्ताह के लिए जारी रहेंगी, क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अभी भी ऊपर है.

मुख्यमंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया है.

विजयन ने दैनिक कोविड-19 समीक्षा बैठक में कहा कि बकरीद त्योहार 21 जुलाई के मद्देनजर तीन दिन के लिए पाबंदियों में दी गई ढील आज समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि तीन लाख अतिरिक्त कोविड जांच शुक्रवार को की जाएंगी.

पढ़ें :कोविड-19 पाबंदियों पर छूट के खिलाफ SC का केरल सरकार को निर्देश

एक बयान में विजयन ने कहा, अब से पाबंदियों में कोई ढील नहीं होगी. वर्तमान की पाबंदियां अगले एक सप्ताह के लिए और जारी रहेंगी. पिछले तीन दिन की औसत जांच संक्रमण दर (टीपीआर) बढ़कर 10.8 प्रतिशत हो गई है. टीपीआर मल्लापुरम,कोझिकोड और कासरगोड़ में उच्च है, जिला प्रशासन को टीपीआर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details