हैदराबाद: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 90.50 लाख हो गई है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गई है, जिससे देश में लोगों के ठीक होने की दर 93.67 प्रतिशत हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 90,50,597 हो गयी है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 564 और लोगों की मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,726 तक पहुंच गई है.
आंकड़ों के अनुसार, आज लगातार 11वें दिन देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में 4,39,747 रोगी उपचाराधीन हैं, जो संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 4.86 प्रतिशत है.
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कोरोना से मौत के मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. हालांकि, इसी बीच आज बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. शुक्रवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6 हजार 608 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 17 हजार 238 हो गई है.
उत्तराखंड
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में सिविल सेवा के 57 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद अधिकारियों ने सभी गैर-आवश्यक विभागों को वहां बंद कर दिया है.
कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि अकादमी कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला तोड़ने के लिये देहरादून जिला प्रशासन और गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार हर संभव उपाय कर रहा है.
गुजरात
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,515 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,95,917 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
इससे पहले राज्य में 25 सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक 1,442 मामले सामने आए थे.
विभाग ने बताया कि कोविड-19 से दिन के दौरान नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,846 पहुंच गई.