दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन साल की बेटी की हत्या कर कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने की खुदखुशी - ओडिशा न्यूज

ओडिशा के संबलपुर जिले के एक 50 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ने अपनी तीन साल की बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा उसने हमला कर पत्नी और तीन अन्य बच्चों को भी घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने की खुदखुशी
कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने की खुदखुशी

By

Published : Jun 13, 2021, 7:21 AM IST

संबलपुर :ओडिशा के संबलपुर जिले के एक 50 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति अपनी तीन साल की बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली. उसने धारदार चीज का इस्तेमाल कर इस घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा उसने हमला कर पत्नी और तीन अन्य बच्चों को भी घायल कर दिया.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गोबिंदपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जौटुकबहाल गांव का सुखा ओराम पांच जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई थी.

पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार रात की है जब ओराम घर के दूसरे कमरे में घुसा, जहां उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे. उन्होंने बताया कि उसने अपनी तीन साल की बेटी सल्मी की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी और विरोध करने पर ओराम ने पत्नी एतवारी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. ओराम ने दो से 15 साल के बीच की आयु की अपनी तीन अन्य बेटियों को भी घायल कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओराम की पत्नी किसी तरह से जान बचाकर तीन बेटियों और एक बेटे को लेकर एक रिश्तेदार के घर चली गई. ओराम ने अपने गले पर भी वार किया और गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ें-महामारी से मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़े से अधिक नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने बताया कि परिवार के घायल सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details