दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अदालत ने इस्लाम धर्म अपनाने वाली महिला के मामले में एनबीएसए से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस याचिका पर सोमवार को न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (एनबीएसए) से जवाब मांगा. जिसमें उत्तर प्रदेश की 32 वर्षीय एक हिंदू महिला के इस्लाम धर्म अपनाने पर दुर्भावनापूर्ण सामग्री के प्रकाशन का आरोप लगाया गया है.

Islam
Islam

By

Published : Jul 12, 2021, 8:20 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने याचिका पर नोटिस जारी किया और जी मीडिया और नवभारत टाइम्स से भी जवाब मांगा. अदालत ने दिल्ली पुलिस के इस आश्वासन को भी रिकॉर्ड में लिया कि वह वर्तमान में दिल्ली में रहने वाली महिला को उसके अधिकार क्षेत्र में इस आशंका पर सुरक्षा प्रदान करेगी कि उसे उत्तर प्रदेश की एजेंसियों द्वारा बलपूर्वक या जबरदस्ती उत्तर प्रदेश ले जाया जा सकता है.

महिला का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील तान्या अग्रवाल ने कहा कि उसने 2012 में अपनी मर्जी से और बिना किसी प्रलोभन, धमकी या जबरदस्ती के इस्लाम धर्म अपना लिया था और तब से इसी धर्म का पालन कर रही है. अग्रवाल ने अदालत को बताया कि इस साल अपना धर्म परिवर्तन प्रमाणपत्र प्राप्त करने और नाम और धर्म परिवर्तन के संबंध में समाचार पत्रों में एक विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद, उसे धमकियां मिलने लगीं और मीडिया में खबर भी उनके नाम और पहचान का खुलासा करते हुए प्रकाशित हुईं.

महिला ने अधिवक्ता कमलेश कुमार मिश्रा और नितिन नायक के माध्यम से दायर अपनी याचिका में कहा कि धर्मपरिवर्तन के कारण उसे और उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और उसके बारे में दुर्भावनापूर्ण सामग्री हर दिन मीडिया में प्रकाशित की जा रही है. जिसे तुरंत रोकने की जरूरत है. याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में छोटे समाचार पत्रों और समाचार पोर्टलों में याचिकाकर्ता के धर्मांतरण के संबंध में पूरी तरह से बेतुका और काल्पनिक विवरण दिया गया.

अग्रवाल ने अनुरोध किया कि महिला की निजता और गरिमा की रक्षा के लिए मीडिया की सामग्री पर तुरंत रोक लगाई जाए. समाचारों में से एक में यह समझने की कोशिश की गई कि विदेशी वित्तपोषण के कारण भारत में धर्मांतरण कैसे हो रहे हैं. जबकि दूसरे ने धर्मांतरण रैकेट की बात की. महिला ने अपनी याचिका में उत्तर प्रदेश पुलिस पर पुलिस की मीडिया नीति संबंधी परामर्श के पूर्ण उल्लंघन में उसकी पहचान से संबंधित दस्तावेज मीडिया में लीक करने का भी आरोप लगाया.

याचिका में अदालत से उत्तर प्रदेश राज्य की एजेंसियों को याचिकाकर्ता या राज्य में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले किसी अन्य व्यक्ति को परेशान नहीं करने का निर्देश देने का आदेश पारित करने का आग्रह किया गया है. अदालत ने स्पष्ट किया कि इस स्तर पर वह उत्तर प्रदेश राज्य और पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को नोटिस जारी करने की इच्छुक नहीं है.

यह भी पढ़ें-शातिर : जेल में बंद हत्यारोपी पहचान बदलकर फरार, दो सप्ताह बाद पुलिस को लगी भनक

अदालत ने कहा कि प्रतिवादी 4 और 5 इस अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं. मैं इस स्तर पर औपचारिक नोटिस जारी करने के लिए इच्छुक नहीं हूं. अदालत ने फिर भी दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई नवंबर में होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details