दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अदालत ने बीएमसी को नारायण राणे के बंगले में हुए अवैध निर्माण को गिराने का दिया निर्देश - नारायण राणे

बंबई उच्च न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई स्थित बंगले में किए गए अवैध निर्माण को दो सप्ताह के भीतर गिराने का मंगलवार को निर्देश दिया.

नारायण राणे
नारायण राणे

By

Published : Sep 20, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 1:42 PM IST

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई स्थित बंगले में किए गए अवैध निर्माण को दो सप्ताह के भीतर गिराने का मंगलवार को निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि निर्माण में 'फ्लोर स्पेस इंडेक्स' (एसएसआई) और 'कोस्टल रेगुलेशन ज़ोन' (सीआरजेड) नियमों का उल्लंघन किया गया है. न्यायमूर्ति आरडी धानुका और न्यायमूर्ति कमल खता की एक खंडपीठ ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को राणे परिवार द्वारा संचालित कंपनी की ओर से दाखिल दूसरे आवेदन पर विचार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि ऐसा करने से 'अनधिकृत निर्माण' को प्रोत्साहन मिलेगा.

आदलत के फैसले के बारे में जानकारी देते बीएमसी के वकील आदित्य प्रताप सिंह

पढ़ें: बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को हाईकोर्ट से मिली राहत

कंपनी द्वारा दाखिल आवेदन में अनधिकृत निर्माण को नियमित करने की मांग की गई है. अदालत ने बीएमसी को दो सप्ताह के भीतर अनधिकृत हिस्से को गिराने और एक सप्ताह बाद अदालत को अनुपालन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. पीठ ने राणे पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और इस राशि को दो सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराने का निर्देश दिया. राणे के वकील शार्दुल सिंह ने अदालत से छह सप्ताह के लिए अपने आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया, ताकि वह उच्चतम न्यायालय में अपील दाखिल कर पाएं.

हालांकि, अदालत ने उनका अनुरोध खारिज कर दिया. बंबई उच्च न्यायालय ने राणे के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी 'कालका रियल एस्टेट्स' की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें बीएमसी से उसके पूर्व आदेश से प्रभावित हुए बिना बंगले में अनधिकृत निर्माण को नियमित करने के उसके दूसरे आवेदन पर विचार करने का अनुरोध किया गया था. इससे पहले बीएमसी ने जून में कंपनी के नियमितीकरण आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि निर्माण में उल्लंघन किया गया है. इसके बाद कंपनी ने जुलाई में दूसरा आवेदन दाखिल किया था.

Last Updated : Sep 20, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details