नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग महिला पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए पॉक्सो केस के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुनाने का निर्णय 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. महिला पहलवान द्वारा केस वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस इस केस को खत्म करने के लिए कोर्ट में 15 जून को कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है. अब कोर्ट को इस मामले में केस खत्म करने को लेकर फैसला सुनाना है.
कोर्ट में इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद जो कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है. उससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट से वह संतुष्ट हैं. इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जाए. महिला पहलवान और उसके पिता के बयानों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई छह सितंबर के लिए तय कर दी. दिल्ली पुलिस की ओर से अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव पेश हुए.
बता दें, दिल्ली पुलिस द्वारा 15 जून को दायर की गई कैंसिलेशन रिपोर्ट पर कोर्ट ने चार जुलाई को संज्ञान लिया था. इसके बाद शिकायतकर्ता नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता से इस पर कोर्ट में आकर जवाब मांगा था.
गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग महिला पहलवान ने शुरू में यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. बाद में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की थी और कहा था कि पॉक्सो एक्ट के तहत बृजभूषण पर दर्ज मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं. इसी के साथ पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस को रद्द किये जाने की कोर्ट से गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें:
- सांसद बृजभूषण का दावा, संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए, एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण
- Sexual Harassment Case: एफआईआर और चार्जशीट पर संज्ञान लेने को बृजभूषण सिंह की ओर से कोर्ट में नहीं दी गई चुनौती
- सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मेधावी छात्राओं को भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित करना बना चर्चा का विषय