दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के जोधपुर में एक प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी - प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Couple dies by suicide in Jodhpur
प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 24, 2023, 3:49 PM IST

जोधपुर.राजस्थान के जोधपुरजिले के ओसियां थाना अंतर्गत डाबड़ी गांव में सोमवार सुबह एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. घटना का पता चलने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी गई है.

परिजनों को दी सूचना :ओसियां में तैनात प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी भारमल ने बताया कि युवक और युवती की पहचान कर ली गई है. मृतका की पहचान गेगू उर्फ गेगली पुत्री मालाराम भील निवासी भीलों का धोरा डाबड़ी के रूप में हुई है, जबकि युवक मतोड़ा निवासी जाननाथ जोगी है. आत्महत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें. Suicide in Pali : 'साथ जी नहीं सकते, साथ मर तो सकते हैं'...लिखकर प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

लंबे समय से चल रहा था मेल मिलाप :दोनों के बीच में लंबे समय से मिलना जुलना था.बताया जा रहा है कि गेगली की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिसके कारण संभवतः दोनों ने यह कदम उठाया. दोनों के शव बरामद करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस अन्य जानकारी जुटाने में लगी है.

पाली में मरने से पहले बनाया वीडियो : एक ऐसा ही मामला पाली जिले से सामने आया था, जहां 20 जून को एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. युवती ने सुसाइड से पहले वीडियो भी बनाया था. साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपने परिजनों पर कई आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details