दिल्ली

delhi

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल

By

Published : May 24, 2021, 9:51 AM IST

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

हैदराबादः भारत में कोरोना के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हुई. 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है. 3,02,544 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,37,28,011 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,60,51,962 हुआ.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. ऐसे में अब वैज्ञानिक इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि आगामी सितंबर महीने से कोरोना वायरस की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. वैज्ञानिकों के अनुसार तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं.

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,28,127 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,05,36,064 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details