नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,309 नए मामले और 236 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,03,859 पर पहुंच गयी है, जो पिछले 544 दिनों में सबसे कम है. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. संक्रमण के कुल मामलों में से केरल में सबसे अधिक 47,652 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (11,863) और तमिलनाडु (8,337) हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.30 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटे में हुईं 236 नई मौतों के साथ, देश में मरने वालों की संख्या 4,68,790 हो गई है.
केरल में पिछले 24 घंटों में 159 मौतें हुईं. इसके बाद महाराष्ट्र में 33 और पश्चिम बंगाल में 12 मौतें हुई हैं.