हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. केजरीवाल को HC की फटकार, कहा- आपसे नहीं संभल रहा तो केंद्र को देंगे निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी के बीच उपजे ऑक्सीजन संकट को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि सरकार की व्यवस्था विफल हो गई है, क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी जारी है.
2. ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप
हरियाणा के पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिजनों को पता चला कि वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों की ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया.
3. नितिन गडकरी ने माना देश में ऑक्सीजन, दवाई और डाॅक्टरों की है कमी, कहा- थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा कि देश में कोरोना वायरस को लेकर इस समय संकट गहरा है. ऐसे में हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डाॅक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं.
4. राष्ट्रीय संकट के वक्त मूक दर्शक बने नहीं रह सकते : सुप्रीम कोर्ट
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में हाहाकार मचा है. ऐसे में कोरोना से बिगड़ते हालातों का संज्ञान लेते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई की. शीर्ष कोर्ट ने दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए केंद्र को निर्देश दिए हैं.
5. चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर EC की रोक, बीजेपी ने किया स्वागत