दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - oxygen crisis

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Apr 27, 2021, 7:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. केजरीवाल को HC की फटकार, कहा- आपसे नहीं संभल रहा तो केंद्र को देंगे निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी के बीच उपजे ऑक्सीजन संकट को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि सरकार की व्यवस्था विफल हो गई है, क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी जारी है.

2. ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

हरियाणा के पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिजनों को पता चला कि वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों की ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया.

3. नितिन गडकरी ने माना देश में ऑक्सीजन, दवाई और डाॅक्टरों की है कमी, कहा- थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा कि देश में कोरोना वायरस को लेकर इस समय संकट गहरा है. ऐसे में हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डाॅक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं.

4. राष्ट्रीय संकट के वक्त मूक दर्शक बने नहीं रह सकते : सुप्रीम कोर्ट

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में हाहाकार मचा है. ऐसे में कोरोना से बिगड़ते हालातों का संज्ञान लेते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई की. शीर्ष कोर्ट ने दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए केंद्र को निर्देश दिए हैं.

5. चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर EC की रोक, बीजेपी ने किया स्वागत

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनावी परिणाम दो मई को घोषित होंगे. उससे पहले निर्वाचन आयोग ने कहा है कि परिणाम की घोषणा के बाद विजय जुलूस की अनुमति नहीं होगी. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर के लिए आयोग को जिम्मेदार ठहराया था. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस फैसले का स्वागत किया.

6. दिल्ली में किस अस्पताल में कितने कोरोना बेड खाली, यहां मिलेगी जानकारी

लगातार बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना के नए मामलों के साथ दिल्ली में बेड्स की किल्लत बढ़ती जा रही है. बेड्स की सही जानकारी लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक एप शुरू किया है. इस एप के जरिए पता लगा सकते हैं कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं.

7. मुरलीधरन ने विजयन सरकार पर वैक्सीन वितरण में हेरफेर का आरोप लगाया

विजयन सरकार पर केरल में टीका वितरण में बेईमानी करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि निजी स्वास्थ्य सुविधाओं की मदद के लिए टीकाकरण में हेरफेर किया जा रहा है. आखिर कोविन एप ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है.

8. अपोलो अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की जमकर तोड़फोड़, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

नई दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की जमकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

9. योगी जी, कोरोना के खिलाफ पूरा संसाधन लगाइए वरना भावी पीढ़ियां आपको माफ नहीं करेंगी : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति पर चिंता प्रकट की है. प्रियंका ने मंगलवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विपदा से निपटने के लिए पूरा संसाधन नहीं झोंकेंगे तो भावी पीढ़ियां उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी.

10. शौर्य चक्र विजेता की हत्या में आठ खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

शौर्य चक्र विजेता कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के आठ आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details