दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में ओमीक्रोन के 236 मामले, कोरोना से 434 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) एक दिन में 7,495 नए मामले (new cases of corona) सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण 434 लोगों ने दम तोड़ दिया है. दूसरी तरफ, ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या (Omicron total cases) बढ़कर 236 हो गई है.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : Dec 23, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 2:32 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) पिछले 24 घंटों में 7,495 नए मामले (new cases of corona) सामने आए हैं. वहीं, देश में कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन (corona new variant Omicron) के कुल मामलों की संख्या (Omicron total cases) बढ़कर 236 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में Omicron मामलों की कुल संख्या (Omicron cases in India) 236 हो गई है. ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. इनमें महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन (Omicron in Maharashtra and Delhi) के सबसे अधिक पाए गए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः 65 और 64 मामले मिले हैं. तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामलों का पता चला है. वहीं, इनमें से 104 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं, राजस्थान के अजमेर शहर में ओमीक्रोन का पहला मरीज (First Omicron Case Reported in Ajmer) मिला है. बताया जा रहा है कि रोगी चार दिन पहले ही दिल्ली से अजमेर आया था. वह अफ्रीका के घाना से संक्रमित होकर ही दिल्ली आया था.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि आज चार नए मरीजों की जानकारी मिली है. जिसमें से एक मरीज नेगेटिव है. एक केन्या की महिला दिल्ली में भर्ती है और दो मरीजों का इलाज चल रहा है. पश्चिम बंगाल से दो और नए ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों के मिलने की खबर है.

दूसरी तरफ, दोहा के रास्ते नाइजीरिया से तमिलनाडु आए एक व्यक्ति में ओमाइक्रोन संक्रमण का पता चला है. तमिलनाडु में ओमाइक्रोन का यह पहला मामला है. इसके बाद, उनसे जुड़े लोगों और उनके साथ यात्रा करने वालों सहित 89 लोगों में ओमाइक्रोन लक्षण थे. इनमें से 13 के परिणामों ने पुष्टि की कि कोई ओमाइक्रोन संक्रमण नहीं था.

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 41 में से 33 नमूनों में ओमाइक्रोन संक्रमण का पता चला है. नतीजतन, तमिलनाडु में ओमाइक्रोन की घटना बढ़कर 34 हो गई है. चेन्नई में 26, सेलम में 1, मदुरै में 4, तिरुवन्नामलाई में 2 पीड़ितों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई है. वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 78,291 हैं. कोविड-19 संक्रमण से 6,960 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,42,08,926 हो गई हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में 434 लोगों ने दम तोड़ दिया है. एक दिन की मौतों की संख्या को मिलाकर अब तक कुल 4,78,759 मौतें दर्ज की गई हैं.

देश व्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 1,39,69,76,774 लोगों को टीके के दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.

राज्य

ओमीक्रोन

के मामले

1 महाराष्ट्र 65
2 दिल्ली 64
3 तेलंगाना 24
4 कर्नाटक 19
5 राजस्थान 21
6 केरल 15
7 गुजरात 14
8 जम्मू-कश्मी 3
9 ओडिशा 2
10 उत्तर प्रदेश 2
11 आंध्र प्रदेश 2
12 चंडीगढ़ 1
13 लद्दाख 1
14 तमिलनाडु 1
15 पश्चिम बंगाल 1
16 उत्तराखंड 1
कुल 236
Last Updated : Dec 23, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details