दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण के बाद मिल्खा ने कहा था 'तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा' - milkha corona positive

मिल्खा सिंह ने कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा था और उन्हें यकीन था कि अपनी स्वस्थ जीवन शैली और नियमित व्यायाम के दम पर वह वायरस को हरा देंगे.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jun 19, 2021, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : जिंदगी भर जीत और हार के बीच सामंजस्य बनाये रखने वाले महान धावक मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित हाेने के बाद भी काफी सकारात्मक थे और उन्हें विश्वास था कि वे जल्द स्वस्थ हाे जाएंगे. 91 वर्षीय मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल (PGIMER Hospital Chandigarh) में निधन हो गया.

सोशल मीडिया (social media) पर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबराें पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था, हां बच्चा. मैं 19 मई को कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हो गया. लेकिन मैं ठीक हूं, कोई दिक्कत नहीं है. कोई बलगम या बुखार नहीं. यह चला जायेगा. डॉक्टर ने कहा है कि मैं तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा.

मिल्खा के रसाेइये काे हुआ था काेराेना
इसके कुछ दिन बाद एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती कराया गया. उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम (Indian Volleyball Team) की पूर्व कप्तान निर्मल कौर भी कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं और छह दिन पहले ही उनका निधन हुआ था. परिवार के अनुरोध पर मिल्खा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन तीन जून को फिर पीजीआईएमईआर में भर्ती कराना पड़ा.

मिल्खा ने 20 मई को हुई बातचीत में कहा था, हमारे रसोइये को बुखार था उसने बताया था. हमने उसे उसके गांव भेज दिया. उसके बाद हम सभी ने कोरोना जांच कराई. मैं हैरान हूं कि मुझे संक्रमण कैसे हो गया. उन्होंने कहा था, मैं तो घर के भीतर ही रह रहा था. सिर्फ सुबह जॉगिंग और कसरत के लिये निकलता था. मैने कल भी जॉगिंग की. चिंता मत कराें, मैं ठीक हो जाऊंगा.

इसे भी पढ़ें :मिल्खा सिंह का फिल्मों से था गहरा नाता, 1960 के बाद देखी थी ये सुपरहिट फिल्म

उनकी पत्नी ने कहा था, जिंदगी में पहली बार उन्होंने कमजोरी और शरीर में दर्द की शिकायत की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details