नई दिल्ली : जिंदगी भर जीत और हार के बीच सामंजस्य बनाये रखने वाले महान धावक मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित हाेने के बाद भी काफी सकारात्मक थे और उन्हें विश्वास था कि वे जल्द स्वस्थ हाे जाएंगे. 91 वर्षीय मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल (PGIMER Hospital Chandigarh) में निधन हो गया.
सोशल मीडिया (social media) पर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबराें पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था, हां बच्चा. मैं 19 मई को कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हो गया. लेकिन मैं ठीक हूं, कोई दिक्कत नहीं है. कोई बलगम या बुखार नहीं. यह चला जायेगा. डॉक्टर ने कहा है कि मैं तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा.
मिल्खा के रसाेइये काे हुआ था काेराेना
इसके कुछ दिन बाद एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती कराया गया. उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम (Indian Volleyball Team) की पूर्व कप्तान निर्मल कौर भी कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं और छह दिन पहले ही उनका निधन हुआ था. परिवार के अनुरोध पर मिल्खा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन तीन जून को फिर पीजीआईएमईआर में भर्ती कराना पड़ा.