नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,815 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,85,554 हो गई जबकि उपचाराधीन रोगियों की तादाद 1,22,335 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 38 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है.
मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.28 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसद है. 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,878 मामलों की वृद्धि हुई है. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 नमूनों की जांच की गई. दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई.
बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 रोधी टीके की 198.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.