दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona In India : संक्रमण के 19,673 नए मामले, 39 मरीजों की मौत - दिल्ली कोविड के केस आज

भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 39 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई है.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : Jul 31, 2022, 12:56 PM IST

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,673 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,19,811 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,43,676 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 292 का इजाफा हुआ है.

बीमारी से अब तक जितने लोग स्वस्थ हुए हैं, उनकी संख्या बढ़कर 4,33,49,778 हो गई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.88 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 204.25 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी. 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. देश भर में बीमारी के कारण जिन 39 मरीजों की मौत हुई है उनमें से पश्चिम बंगाल से सात, महाराष्ट्र से चार, दिल्ली से तीन, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश से दो-दो मरीज तथा असम, गोवा, कर्नाटक, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड से एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details