मुंबई : पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और अन्य हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि संक्रमण की पहली लहर में हुई हरकत नहीं, बल्कि दूसरी बड़ी लहर है. केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने बुधवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है.
देशमुख ने एक इंटरव्यू में कहा, यह पहली लहर में हुई हरकत नहीं है, बल्कि दूसरी बड़ी लहर है जो शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार मौत की दर कम है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संक्रामक क्षमता कम है.
उन्होंने कहा, वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल सकता है और निश्चित तौर पर इससे अलग तरह का कोरोना वायरस उत्पन्न हो रहा है और मार्च 2021 में एक अलग तरह का कोविड-19 सामने आ रहा है.