दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में वृद्धि, अगले सप्ताह दो और दिन बंद रहेगा हाईकोर्ट - सप्ताह दो और दिन बंद रहेगा बॉम्बे हाईकोर्ट

बम्बई उच्च न्यायालय ने मुंबई और शेष महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अगले सप्ताह निर्धारित छुट्टियों के अलावा दो और दिन बंद रखने का फैसला किया.

बॉम्बे हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट

By

Published : Apr 7, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 8:43 AM IST

मुंबई: मुंबई और शेष महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बम्बई उच्च न्यायालय ने अगले सप्ताह निर्धारित छुट्टियों के अलावा दो और दिन बंद रखने का मंगलवार को फैसला किया.

इसका प्रभावी रूप से मतलब यह है कि उच्च न्यायालय 12 अप्रैल से शुरू होने वाले पूरे सप्ताह के लिए बंद रहेगा.

चूंकि 12 अप्रैल, 13 और 14 अप्रैल को पहले से ही गुड़ी पड़वा और बी.आर. अंबेडकर जयंती के लिए छुट्टियां घोषित की गई थीं, इसलिए उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छुट्टियों को 15 अप्रैल और 16 तक बढ़ाने का फैसला किया.

पढ़ें -एम्स में आठ अप्रैल से ओपीडी पंजीकरण की संख्या घटाई जाएगी

अगले सप्ताह में अतिरिक्त छुट्टी को देखते हुए उच्च न्यायालय ने 19 जून, 3 जुलाई और 17 (शनिवार) को काम करने का निर्णय लिया है.

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण अदालत में वकीलों और वादियों की भौतिक उपस्थिति को कम करने के लिए 7 अप्रैल से वह मामलों की सुनवाई हाइब्रिड प्रारूप (दोनों भौतिक और वीडियो कॉन्फ्रेंस) के जरिए करेगी.

Last Updated : Apr 7, 2021, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details