दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जूनियर वारंट आफिसर ए प्रदीप पंचतत्व में विलीन

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें केरल के रहने वाले जूनियर वारंट आफिसर ए प्रदीप (Junior Warrant Officer A Pradeep) के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

etv bharat
जूनियर वारंट आफिसर ए प्रदीप पंचतत्व में विलीन

By

Published : Dec 11, 2021, 9:34 PM IST

त्रिशूर :तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें केरल के रहने वाले जूनियर वारंट आफिसर ए प्रदीप (Junior Warrant Officer A Pradeep) के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

इससे पहले प्रदीप के पार्थिव शरीर को पुथुर स्कूल में रखा गया था. यहां पर उन्हें कई राजनीतिक गणमान्य व्यक्ति और लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद शव यात्रा पोन्नुकारा पहुंची. यहां पर हजारों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

बता दें कि प्रदीप की पत्नी लक्ष्मी और बच्चे कल कोयंबटूर से पोन्नुकारा स्थित अपने घर पहुंचे थे. इससे पहले प्रदीप के पार्थिव शरीर को कोयंबटूर के सुलूर से सड़क मार्ग से घर लाया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और सांसद टीएन प्रतापन सुलूर से शव यात्रा के साथ पहुंचे. इस दौरान वलयार से त्रिशूर तक सैकड़ों लोग शव यात्रा में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details