नई दिल्ली : दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में डीडीए के जनता फ्लैट्स के पास बदमाशों ने किन्नर एकता जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी. 5 सितंबर 2020 की रात लगभग 9 बजे एकता जोशी, किन्नरों की गुरू अनीता जोशी के गोद लिए बेटे आशीष के साथ शॉपिंग करके घर लौटी थी जिस वक्त यह घटना हुई.
गाड़ी सड़क पर कंपाउंड के गेट पर रूकी. आशीष गाड़ी ड्राइव कर रहा था. गाड़ी रूकने के बाद पिछली सीट पर बैठी एकता जोशी अपना शॉपिंग बैग लेकर नीचे उतरने लगी, तभी अचानक पीछे से तेजी से आई एक सफेद रंग की स्कूटी उसके पास आकर हल्की धीमी हुई. स्कूटी पर दो लोग सवार थे, दोनों ने सिर व चेहरे हेलमेट से ढके थे. स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ में ली हुई पिस्तौल से एकता को बेहद करीब से एक के बाद एक चार गोलियां मारी जिसके बाद एकता जमीन पर खून से लथपथ होकर गिर पड़ी, जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक स्कूटी सवार हमलावर फरार हो चुके थे.
गोलियों की आवाज सुनकर उस कंपाउंड में रहने वाले किन्नरों के परिवार और राहगीर वहां एकत्र हो गए. उसके तुरंत बाद एकता जोशी को जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. गोली मारने की पूरी वारदात नजदीकी सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी.
वर्चस्व जमाने के लिए हुई हत्या
जीटीबी थाने की पुलिस ने इस मामले में बदमाश आमिर गाजी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह पश्चिम विहार के डीडीए फ्लैट में रह रहे गगन पंडित के कहने पर एकता जोशी की हत्या में शामिल हुआ था. उसने ये भी बताया कि गगन ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है और किन्नरों के एक दूसरे ग्रुप ने गुरू की गद्दी के विवाद में एकता जोशी की हत्या कराई.
आमिर से पूछताछ में पता चला कि दिल्ली के यमुना पार में किन्नरों के कई गुट हैं. जिसमें एकता जोशी व अनीता जोशी गुट सबसे ताकतवर है. जबकि फरीदाबाद की सोनम और वर्षा के अलावा जीटीबी एन्क्लेव के ही दूसरे गुट कमल और मंजूर इलाही को एकता जोशी और अनीता जोशी फूटी आंख नहीं सुहाते थे.
सामाजिक अवसरों पर लोगों से बधाई मांगने को लेकर एकता जोशी के गुट से कई बार इन दोनों गुटों की झड़प हो चुकी थी. जबसे इस बात की चर्चा चली थी कि अनीता जोशी ने एकता को अपना उत्तराधिकारी बना दिया है और उसके बाद वही किन्नरों की अगली गुरू होगी. तब से मंजूर इलाही व सोनम के गुटों को लगने लगा कि अगर एकता का जल्द कुछ नहीं किया गया, तो उनकी रोजी रोटी और धंधा खराब हो जाएगा. क्योंकि एकता कहीं ज्यादा अनीता जोशी से तेज तर्रार पढ़ी लिखी व प्रभावशाली थी.
मेरठ तक जुड़े थे हत्या के तार
दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला था कि भाड़े के हत्यारों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स से संपर्क किया. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी ब्रजेश सिंह ने इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की.