दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस कार्यसमिति की 22 जनवरी को बैठक, नेतृत्व परिवर्तन समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

किसान आंदोलन पर 22 जनवरी को अंतिम निर्णय निकलने की उम्मीद के बीच कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 22 जनवरी को बुलाई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से चल रही नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर अंतिम फैसला हो सकता है. वहीं आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. पढ़ें विस्तार से...

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Jan 21, 2021, 7:09 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 22 जनवरी को बुलाई है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस बैठक में किसानों के मुद्दों, अर्नब गोस्वामी चैट लीक और कोविड-19 महामारी पर चर्चा करेगी. यह बैठक वर्चुअल आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से चल रही नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर अंतिम फैसला हो सकता है. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया और कार्यक्रम पर चर्चा होने की उम्मीद है.

हजारों किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जिसमें तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई है. बुधवार को किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रही.

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा था कि ये कानून कृषि क्षेत्र को तबाह करने के लिए लाए गए हैं.

इससे पहले, कांग्रेस ने अर्नब गोस्वामी से जुड़े कथित चैट लीक को लेकर सरकार को घेरने के लिए पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी, पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे, पूर्व कानून मंत्री और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को मैदान में उतारा.

पढ़ें -अपनों के विरोध पर सोनिया ने अध्यक्ष पद छोड़ने की जताई इच्छा

कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से जुड़ी गुप्त सूचना लीक करने को देशद्रोह बताया और मामले की तत्काल जांच की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details