दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशि थरूर बोले, मिजोरम में कांग्रेस बनाएगी सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज बीजेपी सरकार पर हमला किया. उन्होंने मिजोरम में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया. Congress will form govt in Mizoram- Shashi Tharoor attacked BJP

Congress will form govt in Mizoram: Shashi Tharoor
शशि थरूर बोले, मिजोरम में कांग्रेस बनाएगी सरकार

By PTI

Published : Nov 4, 2023, 2:14 PM IST

आइजोल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी मिजोरम में अगली सरकार बनाएगी. केरल में तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद थरूर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मिजोरम पूर्वोत्तर का पहला राज्य होगा जहां कांग्रेस 2014 के बाद सत्ता में लौटेगी. वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र में सरकार बनायी थी.

कांग्रेस के 2018 के विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के हाथों सत्ता गंवाने के बाद मिजोरम पूर्वोत्तर क्षेत्र में पार्टी शासित आखिरी राज्य था. थरूर ने कहा कि कांग्रेस भारत की विविधता और ताकत का जश्न मनाती है न कि उसकी कमजोरियां का. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस एक राष्ट्र, एक भाषा, एक संहिता और एक संस्कृति का विरोध करेगी. हम एकरूपता के खिलाफ हैं. हमारा मानना है कि हम अपनी विविधता को बरकरार रखते हुए एकजुट रह सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 : ZPMS सीएम कैंडीडेट लालदुहोमा बोले- भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएंगे

भाजपा के बारे में थरूर ने कहा, 'भाजपा 2014 के बाद से अपने वादों को पूरा करने में बुरी तरह नाकाम रही है, चाहे बैंक खातों में 15 लाख रुपये का वादा हो या दो करोड़ नौकरियों का वादा हो.' मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सात नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. बता दें कि सात नवंबर को यहां विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details