दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: यदियुरप्पा ने शाह से कहा, कांग्रेस का 'सिद्धारमोत्सव' चेतावनी की घंटी - कांग्रेस सिद्धारामोत्सवा पर बी एस यदियुरप्पा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेंगलुरु दौरे के बीच पूर्व सीएम बी.एस. यदियुरप्पा ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 'सिद्धारमोत्सव' चेतावनी की घंटी स्वरूप है.

Congress Siddaramotsava should be a warning bell: BS Yadiyurappa brought this attention to Amit Shah
कर्नाटक: यदियुरप्पा ने शाह से कहा, कांग्रेस का 'सिद्धारमोत्सव' चेतावनी की घंटी

By

Published : Aug 5, 2022, 8:07 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 12:20 PM IST

बेंगलुरु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में संस्कृति मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की ओर से आयोजित 'संकल्प से सिद्धि' सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान राज्य के पूर्व सीएम बी.एस. यदियुरप्पा ने उनसे मुलाकात की. इस बीच उन्होंने कहा है कि अगर हम संगठनात्मक रूप से मजबूत नहीं हुए, तो आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए फिर से सत्ता में आना मुश्किल होगा. पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने 'सिद्धारमोत्सव' के लिए जनता के समर्थन का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपनी राय व्यक्त की.

पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अमित शाह से मुलाकात की और अनौपचारिक बातचीत की. उन्होंने रेसकोर्स रोड पर ताज वेस्ट एंड होटल में अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की राजनीति में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की. इस संक्षिप्त यात्रा में उन्होंने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दावणगेरे में आयोजित भव्य अधिवेशन का उल्लेख किया.

ये भी पढ़ें-मोदी ने गत आठ साल में सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी सरकार दी : शाह

कांग्रेस नेताओं ने अपने आंतरिक संकट को दरकिनार कर एकता का परिचय दिया है. अधिवेशन में लोगों का समर्थन उम्मीदों से परे देखने को मिला. यह भाजपा के लिए वेक-अप कॉल होना चाहिए. येदियुरप्पा ने आगे अमित शाह के सामने राय व्यक्त की कि अगर हम इससे निपटने के लिए रणनीति नहीं बनाते हैं, तो पार्टी के लिए अगले चुनाव में सत्ता में वापस आना मुश्किल होगा.

चुनाव आ रहा है. हमें राज्य का दौरा करना चाहिए और तुरंत पार्टी संगठन शुरू करना चाहिए. पार्टी को संगठित होना चाहिए. ऐसी जानकारी है कि येदियुरप्पा ने अमित शाह के ध्यान में लाया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के बाद राज्य के दौरे के लिए कार्यक्रम बनाना जरूरी है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details