ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव (mp mission 2023) को लेकर शनिवार को कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है, इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक से पहले ही कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की शुरुआत कर दी है. (Congress put up banner on Scindia mahal)
सिधिंया का गद्दारी से पुराना नाता:बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सिंधिया महल (जय विलास पैलेस) के बाहर एक विवादित बैनर लगाया है, इस बैनर पर लिखा है 'गद्दारी से पुराना नाता है छुरा घोंपना आता है' इसी के साथ इस बैनर में कमलनाथ, गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा और दिग्विजय सिंह का फोटो भी लगा हुआ है जो तीरकमान और हथियारों से सिंधिया पर हमला करते नजर आ रहे हैं.