दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का गंगाजल से किया शुद्धिकरण - कांग्रेस नेता रुपेश यादव

मध्य प्रदेश में हिंदू महासभा के नेता रहे बाबूलाल चौरसिया के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नाथूराम गोडसे की पूजा कर सकता है, वह गांधीजी की विचार धारा को कैसे समझ सकता है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा
महात्मा गांधी की प्रतिमा

By

Published : Mar 1, 2021, 3:21 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में हिंदू महासभा के नेता रहे बाबूलाल चौरसिया के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. उनका कहना है कि वह राजनीतिक फायदा लेने के लिए कांग्रेस में आए हैं, लेकिन हम उनकी इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे. उनके खिलाफ हमारा विरोध प्रदर्शन तब तक नहीं रुकेगा जब तक चौरसिया को कांग्रेस से हटा नहीं दिया जाता.

कांग्रेस नेता रुपेश यादव का कहना है कि शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए बाबूलाल चौरसिया ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वाले अब गांधीजी पर माला चढ़ा रहे हैं.

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया गंगाजल का छिड़काव.

'गोडसे' पर गदर! अरुण यादव ने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं

उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति नाथूराम गोडसे की पूजा करता हो, वह राष्ट्रपिता की विचारधारा को कैसे अपनाएगा. हम फूलबाग उद्यान में पहुंचे और गांधीजी की प्रतिमा पर गंगाजल छिड़ककर उन्हें पवित्र किया. बता दें कि मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ग्वालियर के हिंदू महासभा नेता और पार्षद बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल करने के फैसले के खिलाफ पार्टी में घमासान मचा हुआ है. वहीं, कुछ नेता इस फैसले के खिलाफ आपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details