नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच इन दिनों कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की अयोग्यता के मुद्दे को लेकर बयानों की जंग चल रही है. लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने इस वादयुद्ध के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच सहयोग का एक दुर्लभ उदाहरण साझा किया. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है.
अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने एक कहानी साझा की कि कैसे उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मदद से एक परिवार को अपनी बेटी को कैंसर की खतरनाक बिमारी से बचाने में मदद की है. थरूर ने अपने इस पोस्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने सीतारमण को लिखा था कि एक कैंसर रोगी के लिए कुछ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के लिए जीएसटी से छूट दी जाए और उनका वह अनुरोध स्वीकार कर लिया गया था.
थरूर ने सीतारमण और उनके निजी सचिव सरन्या भूटिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सरकार में, राजनीति में और सबसे बढ़कर मानवता में मेरे विश्वास की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक युवा जोड़ा, जो अपनी बच्ची की मदद के लिए थरूर के पास आया था. उनकी बच्ची हाई-रिस्क न्यूरोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से पीड़ित थी. उसकी जान बचाने का एकमात्र तरीका दीनटुक्सिमाब बीटा (क़रज़ीबा) का एक शॉट था, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये प्रति शीशी है.