नई दिल्ली: पीएम मोदी के 'भारत छोड़ो' नारे को लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' की बरसी पर संसद परिसर में गांधी जी प्रतिमा के सामने भ्रष्टाचार, वंशवाद, तुष्टीकरण 'भारत छोड़ो' का नारा दिया. जिसकाे लेकर कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस पर सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में भाजपा ने क्या बलिदान दिया है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा और भारत छोड़ो के बीच क्या संबंध है? भाजपा ने आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भागीदारी नहीं दी. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राज्यसभा सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से स्वतंत्रता आंदोलन के खिलाफ है. इस बात का क्या मतलब है कि वे भारत छोड़ो दिवस पर कुछ कह रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, हम प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में संसद में बहस की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री संसद में भी नहीं आ रहे हैं. वह मणिपुर के बारे में भी कोई बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन अब हमें इसी सरकार की याद दिलाता है. इस बीच, कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी ट्विटर पर कहा कि संसद में गांधीजी की प्रतिमा के पास भाजपा सदस्यों को 'भारत छोड़ो' थीम के साथ नारे लगाते देखना विडंबनापूर्ण है. 81 साल पहले उनके पूर्वज कहां थे?