जयपुर :एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस सरकार में आंतरिक कलह खुलकर सामने आने लगी है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मौजूदा विधायक रमेश मीणा ने प्रदेश सरकार में एससी, एसटी और अल्पसंख्यक विधायकों की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. यह भी कहा है कि इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी से समय मांगा है यदि समय मिलने और अपनी बात रखने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं होती तो, फिर इस्तीफा देने में भी वे देर नहीं लगाएंगे.
मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने साफ कर दिया कि उन्हें मंत्री पद कि कोई लालसा नहीं है और ना ही वह मंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहता हूं और जो कोई कमी या खामी है और जो कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं उन पर अंकुश लगना चाहिए.
बजट पर उठाया सवाल
पूर्व मंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने गहलोत सरकार के अब तक के बजट पर भी सवाल उठाया और बयानों में यह तक कह दिया कि पिछले तीनों बजट को देख ले की ये बजट कहां गया है. सब कुछ पता चल जाएगा.
रमेश मीणा ने कहा जिन वर्गों के कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने कम से कम सरकार उन वर्गों के जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें और उनकी सुनवाई करें, लेकिन उन्हीं के साथ मंत्री भेदभाव करते हैं. इस दौरान रमेश मीणा ने कुछ विधायकों द्वारा सदन में उठाए गए वक्तव्य के उदाहरण भी दिए.