कृष्णा जिला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान विरोध स्वरूप काले गुब्बारे छोड़ने के आरोपी ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया. प्रधानमंत्री के दौरे के दिन गन्नावरम हवाईअड्डे के आसपास काले गुब्बारे उड़ाने के मामले में फरार आंध्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजीव रतन ने गन्नावरम थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस बल तीन दिन से राजीव रतन को तलाश रहा था. आज पार्टी नेताओं के साथ थाने पहुंचे राजीव ने आखिरकार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
4 जुलाई को कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री के पश्चिम गोदावरी जिले के दौरे का कई जगहों पर विरोध किया था. कांग्रेस नेताओं ने गन्नावरम हवाई अड्डे के आसपास काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी उसके आसपास काले गुब्बारे हवा में छोड़े गए.