दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन को समर्थन, पर ऐसी अराजकता स्वीकार नहीं : थरूर

किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह द्वारा लाल किले पर अपने संगठन का झंडा फहराने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

shashi
shashi

By

Published : Jan 26, 2021, 5:40 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह द्वारा लाल किले पर अपने संगठन का झंडा फहराने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन किया था, लेकिन इस अराजकता को वह स्वीकार नहीं कर सकते.

उन्होंने किसानों के एक समूह की ओर से लाल किले पर अपने झंडे फहराने का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि अति दुर्भाग्यपूर्ण. मैंने शुरुआत से ही किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया, लेकिन अराजकता को स्वीकार नहीं कर सकता. लोकसभा सदस्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर कोई दूसरा ध्वज नहीं, बल्कि सिर्फ पवित्र तिरंगा लाल किले पर फहरना चाहिए.

यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड में हिंसा : संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, गृह मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

उल्लेखनीय है कि ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित मार्ग से हटकर प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह मंगलवार को लालकिले में घुस गया और राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुंबदों पर अपने संगठनों के झंडे लगा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details