दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने सोनिया गांधी के अपना इस्तीफा भेज दिया (RPN Singh resigns from Congress) है. यह कांग्रेस के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है.

11
11

By

Published : Jan 25, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 3:02 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है (Congress leader RPN Singh resigns from Congress). जानकारी के मुताबिक वे आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. यह कांग्रेस पार्टी के लिए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. आरपीएन सिंह उत्तर प्रदेश से से तीन बार कांग्रेस के विधायक एवं एक बार सांसद रह चुके हैं. वे बीजेपी के टिकट पर वह यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

पढ़ें :कांग्रेस को झटका देने की तैयारी, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं आरपीएन सिंह

जानकारों की माने तो बीजेपी आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पडरौना से उतारने की तैयारी में है. यह यूपी चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी में अनदेखी के कारण वे नाराज बताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधान चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में उनको कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी गई थी. राज्यसभा की सीट चाहते थे वह भी नहीं मिला. कांग्रेस ने उनको यूपी चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची में कल जगह दी है. आरपीएन के माध्यम से बीजेपी यूपी में कुर्मी वोट साधने की कोशिश करेगी.

इस्तीफा पत्र.....

RPN सिंह के बीजेपी में आने की चर्चा काफी समय से चल रही थी. RPN सिंह अगर बीजेपी में आते हैं तो बीजेपी उनको स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है.

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और इसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7 वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Last Updated : Jan 25, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details