दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुमकुर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की - राहुल रैली

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के तुमकुर जिले के तिप्तूर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की. आज उनकी यात्रा का 32वां दिन है.

Congress MP Rahul Gandhi resumes Bharat Jodo Yatra from Tiptur in Tumkur distric Karnataka
राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुमकुर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की

By

Published : Oct 9, 2022, 7:48 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 8:02 AM IST

तुमकुर:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार सुबह कर्नाटक के तुमकुर जिले के तिप्तूर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी समर्थक दिखे. इस पैदल यात्रा के दौरान समर्थक और कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लेकर आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि शनिवार को कर्नाटक के आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारने के बाद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का एक महीना पूरा हो चुका है. राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम मांडया जिले में स्थित आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारी. जिस मठ में राहुल रात गुजारी. इसी मठ में 16 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संभवत: आएंगे. राहुल गांधी रात गुजारने के साथ ही इस मठ में यहां के स्वामी से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- आदिचुंचगिरि मठ में रात गुजारने के बाद राहुल गांधी ने शुरू की भारत जोड़ो यात्रा

इस मठ का संबंध गोरखनाथ मठ स्वागत भी है. धार्मिक दृष्टिकोण से यह वोक्कालिगा समुदाय से जुड़ा सबसे बड़ा धार्मिक मठ है. आदिचुंचगिरि मांडया जि़ले में पहाड़ियों में स्थित एक हिन्दू पवित्र स्थल है. यह बंगलूर से 110 किमी पश्चिम में स्थित है. यहां महासंस्थान मठ और कालभैरवेश्वर मंदिर हैं.

Last Updated : Oct 9, 2022, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details