दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच कुलियों से मिले राहुल गांधी, कुली की ड्रेस में सामान भी उठाते दिखे - दिल्ली की ताजा खबर

Rahul Gandhi With Coolies: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह अचानक दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. यहां राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे कुलियों से मुलाकात की.

rahul gandhi
rahul gandhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 2:16 PM IST

कुलियों से मिले राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह अचानक दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. यहां राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे कुलियों से मुलाकात की. यह मुलाकात काफी देर तक चली. उन्होंने कुलियों के साथ बातचीत की. इस दौरान वह खुद जमीन पर कुलियों के साथ बैठे गए और आपस में बात करने लगे.

कुलियों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने यात्रियों का सामान भी उठाया. इस दौरान राहुल ने उनकी परेशानियों को सुना. गौरतलब है कि पिछले महीने कुलियों का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. बता दें कि बिते एक महीने पहले राहुल गांधी आजादपुर मंडी पहुंचे थे. इससे पहले करोल बाग में बाइक मार्केट भी पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने एक खेत में धान की रोपाई भी की थी. राहुल गांधी लगातार आम लोगों से मिल रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. आईएनसी टीवी एक्स हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, भारत जोड़ो यात्रा जारी है. महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर जननायक राहुल गांधी ने भारत जोड़ने की जो यात्रा शुरु की है. उनका काफिला आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचा. राहुल ने कुलियों के मन की बात सुनी, उनकी पीड़ा और परेशानियों को सुना और समझा.

ये भी पढ़ें :सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ राहुल गांधी ने किया लंच, लिखा- उनमें दिखती है भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक

Last Updated : Sep 21, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details