दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश ने 70 साल में ऐसा गैर-जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा : नाना पटोले - criticized PM Narendra Modi over Corona situation

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कटाक्ष किया कि देश ने पिछले 70 वर्षों में ऐसा लापरवाह, गैर-जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा है.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले

By

Published : Apr 13, 2021, 7:24 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर उन्हें गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री कहा. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री को जनता की सुरक्षा से अधिक विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण लगता है.

उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में स्थिति गंभीर बन गई है. कोरोना संक्रमण अब देश के अन्य हिस्सों में फैल रहा है. देश में स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति बन गई है.

पटोले ने कहा कि इस महामारी से बचाव का कोई ठोस उपाय करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ लोगों को अकेला छोड़ दिया है. विधानसभा चुनाव उन्हें महत्वपूर्ण लगता है.

पढ़ेंःफडणवीस सरकार पर लगा 33 करोड़ पौधारोपण में घोटाले का आरोप, होगी जांच

उन्होंने कहा कि 'देश ने पिछले 70 वर्षों में ऐसा लापरवाह, गैर-जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details