नई दिल्ली/देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(Uttarakhand assembly election 2022) की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, डिजिटल प्रसार की दौड़ में कांग्रेस भी अन्य दलों की तर्ज पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव दिखाई दे रही है. इस क्रम में आज नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया.
इस सॉन्ग की लॉन्चिंग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (harish rawat uttarakhand congress) ने कहा कि जिस डबल इंजन गवर्नेंस की मोदी बात कहते थे, उसका फेल्योर उन्होंने एक्सेप्ट किया है तीन मुख्यमंत्रियों को बदलकर. ये संसदीय परंपराओं का अपमान था, लेकिन उत्तराखंड की जनता को कारण भी नहीं बताया गया. रावत ने कहा कि कुंभ पर हम सबको गर्व है. लेकिन ये बहुत ही चिंता का विषय है कि भाजपा के फेल्योर के कारण उत्तराखंड में हुए कुंभ को कोविड का कंट्रीब्यूटर माना गया.