नई दिल्ली :आज देश के पहले प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू की जयंती है. इस मौके पर रविवार को संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कांग्रेस ने सरकार के किसी भी मंत्री के न पहुंचने पर अप्रसन्नता जाहिर की है. पार्टी ने कहा कि मंत्री तो मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्य सभा के सभापति भी नहीं पहुंचे. यह बहुत ही चिंता का विषय है.
बता दें कि रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित पारंपरिक कार्यक्रम में राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष और मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने सरकार की निंदा की.
नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ शामिल हुईं.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हर साल संसद में नेहरू की जयंती पर पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार न तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसमें शिरकत की और न ही राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ही पहुंचे. कांग्रेस पार्टी ने नेताओं के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर नाखुशी जताई है.
आपको बता दें कि हर साल संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है.