दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल विस चुनाव : 86 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान, सांसद को भी टिकट

कांग्रेस ने आज केरल विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी केरल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. युवा कांग्रेस नेता शफी परमबिल पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे. परमबिल का पलक्कड़ में भाजपा उम्मीदवार और 'मेट्रोमैन' के नाम से मशहूर ई श्रीधरन से मुकाबला होगा.

केरल विधानसभा चुनाव
केरल विधानसभा चुनाव

By

Published : Mar 14, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 6:52 PM IST

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस ने आज केरल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि हम आज केरल विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं.

कांग्रेस ने वतकारा से सांसद के मुरलीधरन को तिरुवनंतपुरम की नेमोम विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वर्ष 2016 के चुनाव में भाजपा सिर्फ इसी सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी.

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची (पेज-1)

केएसयू प्रदेश अध्यक्ष केएम अभिजीत कोझीकोड से, वीटी बलराम थ्रीथला से, पलक्कड़ से शफी परंबील और वडक्कांचरी से अनिल अक्करा चुनाव लड़ेंगे.

मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने आगे कहा कि के केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी पुथुपल्ली से चुनाव लड़ेंगे, हरिपद से विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, त्रिशूर से पद्मजा वेणुगोपाल, परवूर से वीडी सथेसन, थ्रीपुनिथुरा से के बाबू और थ्रीकक्करा से पीटी थॉमस चुनावी मैदान में हैं.

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची (पेज-2)

कांग्रेस ने अभिनेता धर्माजन को कोझिकोड जिले की बालुस्सेरी सीट से उतारा है. पूर्व पर्यटन मंत्री ए पी अनिल कुमार वंदूर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. ए एम रोहित को पोन्नानी से, डॉ सरीन पी को ओट्टापलम से और के एम अभिजीत को कोझिकोड उत्तर सीट से टिकट मिला है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची (पेज-3)

पढ़ें-विधानसभा चुनाव : चार राज्यों के भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी, जानें डिटेल

बता दें कि भाजपा ने भी केरल चुनाव के लिए 112 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. केरल में भाजपा का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है. बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की 25 सीटें इन चार पार्टियों की होंगी. पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से ई श्रीधरन चुनाव लड़ेंगे. केरल चुनाव में पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Mar 14, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details