नई दिल्ली :किसान आंदोलन को शनिवार को 45 दिन हो चुके हैं. किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. शुक्रवार को सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक में फिर कोई नतीजा नहीं निकला. वहीं, सरकार को घेरते हुए कांग्रेस पार्टी ने नया एलान किया है.
किसान आंदोलन पर कांग्रेस बोली- 15 को होगा सभी गवर्नर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी लगातार किसान आंदोलन के पक्ष में रही है. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के नेताओं से कहा कि पार्टी हर-हाल में किसानों के साथ खड़ी है और कृषि कानून का विरोध करती है.
किसान आंदोलन के पक्ष में कांग्रेस ने दिया बयान
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में 15 जनवरी को देशभर के सभी गवर्नर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. बता दें, कृषि कानून को लेकर किसान केंद्र की मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.