तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि टू जी घोटाले में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) विनोद राय की माफी से पता चलता है कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई थी.
खुर्शीद ने यहां प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्यों से मुलाकात की और कहा कि इस मुद्दे के कारण भारत की आर्थिक प्रगति की कहानी सबके सामने नहीं आ पाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राय से बिना शर्त माफी मांगने को कहती रही है.
राय ने हाल ही में कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संजय निरूपम से बिना शर्त माफी मांगी थी. राय ने दावा किया था कि निरूपम उन सांसदों में से एक थे जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम टू जी नीलामी की सरकारी ऑडिट रिपोर्ट से बाहर रखने के लिए राय पर दबाव बनाया था. राय के दावे के बाद निरूपम ने उनके विरुद्ध मनहानि का मामला दायर किया था जिसमें राय को माफी मांगनी पड़ी.
खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा,'क्या अब ऐसा नहीं लगता कि तत्कालीन सीएजी श्री विनोद राय अवैध काम करने को प्रोत्साहित करने वाले एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे? मुझे याद है, राय ने वह सीएजी रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें टू जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस प्रदान करने के मामले में 1.76 लाख करोड़ के सनसनीखेज नुकसान का जिक्र था. वह रिपोर्ट काल्पनिक थी.'