दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kainchi Dham Mela: मथुरा के 45 कारीगर नीम करोली बाबा के धाम में बनाएंगे प्रसाद, 2 लाख भक्त देंगे हाजिरी

15 जून को बाबा नीम करोली के कैंची धाम में स्थापना दिवस पर मेला लगेगा. इस मेले की खास बात ये होगी कि उत्तर प्रदेश स्थित कान्हा की नगरी मथुरा के कारीगर बाबा का प्रसाद बनाएंगे. मधुरा से 45 कारीगर कैंची धाम पहुंच रहे हैं. मथुरा के ये कारीगर बाबा के धाम का विशेष प्रसाद मालपुआ तैयार करेंगे.

Kainchi Dham Mela
बाबा नीम करोली

By

Published : Jun 9, 2023, 11:31 AM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र कैंची धाम मंदिर बाबा नीम करोली महाराज के मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं. 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होना है. मेले की तैयारियों के लिए मंदिर कमेटी के साथ-साथ जिला प्रशासन भी जुड़ा हुआ है. मेले के दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

नीम करोली बाबा के धाम में 15 जून को लगेगा मेला: श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद बनाने के लिए मथुरा से 45 कारीगर पहुंच रहे हैं. ये कारीगर बाबा के धाम में प्रसाद तैयार करेंगे. 11 जून को मथुरा से प्रसाद बनाने वाले कारीगर बाबा के धाम पहुंचेंगे. यहां पूरी स्वच्छता के साथ मालपुआ का प्रसाद तैयार करेंगे. मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि बाबा के कैंची धाम का प्रसाद बनाने के लिए मथुरा के सोंख गांव के 45 कारीगर आ रहे हैं. उनके सहयोग के लिए मंदिर ट्रस्ट के 24 लोग मौजूद रहेंगे.

मथुरा के कारीगर बनाएंगे बाबा नीम करोली का प्रसाद: एक ओर मथुरा के 45 कारीगर नीम करोली बाबा का प्रसाद बनाने आ रहे हैं, इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए श्रद्धालुओं के प्रसाद देने के लिए दिल्ली से 35 कुंतल कागज की थैली मंगायी गयी हैं. इसके अलावा सब्जी देने के लिए 3 लाख गिलास भी मंगाए गए हैं. मेले में सेवा देने के लिए बाबा नीम करोली के भक्त पहुंचना शुरू हो गए हैं. 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. मंदिर कमेटी के अनुसार मेले में मिलने वाला प्रसाद मालपुआ बनाने का काम 12 जून से पूजा पाठ के साथ शुरू होगा. मेला समाप्त होने तक प्रसाद बनाने का काम चलेगा.

दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद: वहीं मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीएम नैनीताल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रूट प्लान और ट्रैफिक प्लान पुलिस ने तैयार कर लिया है. जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मेले तक पहुंचने में किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें:15 जून को लगेगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर मेला, बाबा के आशीर्वाद से बदल जाती है किस्मत

बड़ी-बड़ी हस्तियां हैं बाबा नीम करोली की भक्त: गौरतलब है कि उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भवाली स्थित कैंची धाम मंदिर बाबा नीम करोली की तपोस्थली के रूप में विश्व विख्यात हैं. देश-विदेश के कई जानी-मानी हस्तियां भी बाबा के भक्तों में शामिल हैं. कहा जाता है कि बाबा नीम करोली महाराज की अद्भुत शक्तियां और चमत्कार कई लोगों के जीवन में बदलाव लायी हैं. यही वजह है कि हर साल बाबा के भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है. 15 जून को लगने वाले मेले में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details