दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में 11.75 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हवाई अड्डे पर एक किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई है और इस सिलसिले में वेनेजुएला की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.

चेन्नई में 11.75 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त
चेन्नई में 11.75 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त

By

Published : Aug 11, 2022, 11:36 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हवाई अड्डे पर एक किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई है. इस सिलसिले में वेनेजुएला की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक बरामद की गयी कोकीन की कीमत 11.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विभाग ने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार की गयी. महिला वेनेजुएला की नागरिक है और इथियोपिया से यहां आई थी.

पढ़ें: सुरेश रैना ने चेन्नई के VELS College से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त की

सीमा शुल्क विभाग के प्रधान आयुक्त केआर उदय भास्कर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक विभाग के अधिकारियों ने विशेष सूचना पर सात अगस्त को यहां पहुंची महिला यात्री को रोका और उसके पास से मादक पदार्थ बरामद किया. विज्ञप्ति के मुताबिक महिला ने अपने बैग में कोकीन छिपा रखी थी और इस मादक पदार्थ का वजन 1.21 किलोग्राम था, जिसकी कीमत 11.75 करोड़ रुपये आंकी गयी है. गौरतलब है कि पिछले महीने सीमा शुल्क विभाग ने 8.86 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर इस सिलसिले में एक तंजानियाई नागरिक को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details