दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी महिला बदसलूकी मामला: CM योगी ने किया पूरा थाना सस्पेंड

लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. सीएम योगी के निर्देश पर सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

बदसलूकी मामला
बदसलूकी मामला

By

Published : Jul 9, 2021, 3:41 PM IST

लखनऊ : लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने शासन के अधिकारियों को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के निर्देश पर सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं महिला से साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला प्रस्तावक से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी. पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने शासन के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और बवाल हुआ था. पसगवां ब्लॉक पर गुरुवार को नामांकन करने पहुंचीं सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार ऋतु सिंह का पर्चा छीनकर फाड़ दिया गया और उनके साथ अभद्रता की गई. वहीं, ऋतु सिंह की एक प्रस्तावक अनीता को पुलिस सुरक्षा के सामने ही कुछ लोग कपड़े पकड़कर घसीटने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु में महिला से बर्बरता: 11 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दायर आरोपपत्र

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा सांसद की शह पर भाजपा समर्थकों ने अनीता को उठा ले जाने की कोशिश की. वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सत्ता के भूखे चुनाव जीतने के लिए योगी के गुंडे नारी का अपमान कर रहे हैं'.

समाजवादी पार्टी की पसगवां ब्लॉक से प्रत्याशी ऋतु सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नामांकन करने से भाजपा के लोगों ने उन्हें रोका. किसी तरह वो अंदर दाखिल हो गईं तो उनका बैग छीन लिया. छीना-झपटी में ब्लाउज फाड़ दिया और साड़ी भी खोल दी. सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने बताया कि जिस वक्त ये सब हो रहा था उस वक्त भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा, मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नामांकन परिसर के अंदर थे. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की शह पर भाजपा के नेताओं ने ये काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details