दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गजबे है बिहार : सीएम योगी, हेमंत सोरेन, राबड़ी देवी को गया में लगी कोरोना वैक्सीन! लिस्ट में स्वास्थ्य मंत्री भी - Mangal Pandey Gets First dose of corona vaccination in gaya

बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ा फर्जीवाड़ा ( Fraud in RTPCR Test and Covid Vaccination) सामने आया है. गया जिले के टेकारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राबड़ी देवी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को टीके की पहली डोज (Corona Vaccination in Gaya) देने के दस्तावेज सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Corona Vaccination in Gaya etv bharat
Corona Vaccination in Gaya etv bharat

By

Published : Dec 8, 2021, 5:46 PM IST

पटना : गजबे है बिहार. अरवल के बाद अब गया (Corona Vaccination in Gaya) से फर्जीवाड़ा सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गया जिले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination in Bihar) की पहली डोज दी गयी है.

टीकाकरण में फर्जीवाड़े की खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेकारी थाने में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच साइबर एक्सपर्ट की टीम कर रही है. इससे पहले बिहार के अरवल जिले में कोरोना जांच के फर्जी मामले सामने आए थे. यहां पर वैक्‍सीन लेने वालों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और फिल्‍म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों के नाम शामिल थे.

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार (Tejashwi Targets Nitish Government ) पर जमकर हमला बोला है. बता दें कि बिहार में कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है. इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार (Tejashwi Targets Nitish Government ) पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि 'देश में सबसे फिसड्डी बिहार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार, हेराफेरी, उपकरणों की चोरी, जांच में धांधली और आंकड़ों की जालसाजी के लिए कुख्यात है. अब नीतीश सरकार ने टीकाकरण के आंकड़े बढ़ाने के लिए PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रिपल डोज वैक्सीन लगा दी.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने लिखा कि 'बिहार नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य क्षेत्र में देश का सबसे फिसड्डी राज्य है. कोरोना काल में ना यहां कोरोना जांच हुई, जो टेस्ट हुए उनमें भी रिकॉर्डतोड़ फ़र्जीवाडा हुआ, लाखों मौत के आंकड़े छुपाए, कोर्ट की फटकार के बाद मौत के आंकड़े बढ़े, अब भी मौत के आंकड़ों में संशोधन जारी है.

दरअसल, बिहार सरकार ने रविवार को कोरोना से हो चुकी मौतों की संख्या को एडजेस्ट किया है. एक दिन में 2,424 मौत के आंकड़ों की बढ़ोतरी की है. इस प्रकार से अब राज्य में कोरोना की दूसरी व तीसरी लहर में जान गंवाने वालों की संख्या 12,089 हो गई. अब तक यह आंकड़ा 9664 था. बिहार सरकार के आंकड़े में छह महीने में दूसरी बार यह बदलाव किया गया.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दो दिसंबर तक बिहार में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 9664 थी. वहीं, तीन दिसंबर को 2425 को इसमें जोड़ा गया. बताया जाता है कि बिहार सरकार के आंकड़ों में यह बदलाव पटना हाईकोर्ट की फटकार के बाद हुआ था. बक्सर में कोरोना से हुई मौतों को सरकारी आंकड़ों में शामिल नहीं करने पर हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई थी.

पढ़ेंःपीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा ने बिहार में लगवाई वैक्सीन? जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details